राजद के जंगलराज से सबसे अधिक पीड़ित रहे अतिपिछड़े : राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा है कि राजद के जंगलराज का कहर सबसे अधिक अतिपिछड़ा समाज पर टूटा है.
संवाददाता, पटना
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा है कि राजद के जंगलराज का कहर सबसे अधिक अतिपिछड़ा समाज पर टूटा है. ऐसे तो राजद के भयावह शासन की आग में बिहार के दलित व पिछड़े समेत सभी वर्गों को झुलसना पड़ा. सबसे अधिक हत्याएं अतिपिछड़ा समाज की हुईं और सबसे अधिक पलायन के लिए भी इसी समाज को मजबूर होना पड़ा. हकीकत में राजद राज में अतिपिछड़ा समाज की हालत बंधुआ मजदूर जैसी थी. न तो उन्हें कानून का संरक्षण प्राप्त था और न ही सरकार उनकी सुधि लेती थी.उन्होंने कहा कि आज उसी राजद के नेताओं का कानून-व्यवस्था पर ज्ञान देना एक तरह से उनके राज में पीड़ित हुए बिहारियों के साथ मजाक ही कहा जायेगा. आज जब नीतीश सरकार में अतिपिछड़ा समाज को उनका वाजिब अधिकार मिल रहा है, तो राजद के युवराज के सीने पर सांप लोट रहा है. अतिपिछड़ा समाज के जिन लोगों को यह अपने पांव की जूती समझते थे, नीतीश राज में उन्हें बढ़ता देख राजद के लोगों के पेट में मरोड़ उठने लगे हैं. हकीकत में बिहार की तमाम जनता, विशेषकर अतिपिछड़ा समाज को राजद से हमेशा सावधान रहना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है