कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में जुलाई में आयोजित होगा छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
पटना वीमेंस कॉलेज में आइक्यूएसी और एपोस्टॉलिक कार्मेल जेनरलेट बेंगलुरु के सहयोग से अगले महीने छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में आइक्यूएसी और एपोस्टॉलिक कार्मेल जेनरलेट बेंगलुरु के सहयोग से अगले महीने छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. इसका विषय नये क्षितिज की तलाश: उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ना है. यह आयोजन 1-6 जुलाई को कार्मेल हॉल में आयोजित होगा. मुख्य वक्ता के तौर पर एपोस्टॉलिक कार्मेल जेनरलेट बेंगलुरु से डॉ सिस्टर एम एनसिला एसी, साआइएमपी से प्रो कल्याण अग्रवाल, वेस्टर्न प्रोविंस मुंबई से फॉर्मर प्रोविंशियल काउंसेलर डॉ सिस्टर पर्ल एनएसी, आइआइटी पटना से प्रो जिमसन मैथ्यू, एनआइटी पटना से प्रो प्रभात कुमार और संत जेवियर्स कॉलेज पटना से डॉ फादर सैबिस्टियन एलफोंस होंगे. इसमें कॉलेज के सभी टीचर्स के अलावा अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों से भी टीचर्स को आमंत्रित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है