Loading election data...

कैंपस : पीडब्ल्यूसी में छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

पटना वीमेंस कॉलेज के कार्मेल हॉल में सोमवार को ‘नये क्षितिज की तलाश: उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ना’ पर छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का उद्घाटन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 8:40 PM

फोटो है संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कार्मेल हॉल में सोमवार को ‘नये क्षितिज की तलाश: उत्कृष्टता की ओर आगे बढ़ना’ पर छह दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का उद्घाटन किया गया. पीडब्ल्यूसी की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के सहयोग से अपोस्टोलिक कार्मेल जनरल, बेंगलुरु द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 6 जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने प्रतिष्ठित संसाधन व्यक्तियों को सम्मानित किया, जिसमें सिस्टर पर्ल एनएसी, डॉ सिस्टर एम एंसिला एसी, अपोस्टोलिक कार्मेल जनरलेट आदि शामिल थीं. बता दें कि एफडीपी के पहले दिन सिस्टर पर्ल एन एसी ने एक प्रभावी शिक्षक के गुणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ‘एक सच्चा शिक्षक’ नामक एक सत्र का नेतृत्व किया. सत्र में आत्म-जागरूकता और दूसरों की समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकर्षक अभ्यास शामिल थे. इसका संचालन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग विभाग की प्रमुख पूनम ए लाकड़ा ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज के 160 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version