फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, दस महिलाएं गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ . बिरला कॉलोनी में रविवार को साइबर सेल पटना, साइबर थाना पटना व छत्तीसगढ़ साइबर सेल की पुलिस टीम ने छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 12:51 AM

फुलवारीशरीफ . बिरला कॉलोनी में रविवार को साइबर सेल पटना, साइबर थाना पटना व छत्तीसगढ़ साइबर सेल की पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बिरला कॉलोनी में फर्जी कॉल सेंटर चलने का खुलासा हुआ. पुलिस ने यहां से करीब 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा फर्जी कॉल सेंटर से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कंप्यूटर सेट्स मोबाइल सीसीटीवी कैमरा डीवीआर भी बरामद हुआ है. पुलिस को ऐसी सूचना मिल रही थी कि इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों को चूना लगाने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है की बिड़ला कॉलोनी फुलवारीशरीफ में साइबर सेल की छापेमारी छत्तीसगढ़ में हुए एक साइबर अपराध के मामले में रविवार को हुई. इस दौरान यहां फर्जी कॉल सेंटर चलने का भी खुलासा हो गया. पुलिस ने यहां से दस महिलाओं को हिरासत में लिया है. जिनसे साइबर थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में हुए एक साइबर अपराध में इन सभी के माेबाइल नंबर आये थे. पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा कि इनके मोबाइल नंबर का प्रयोग साइबर अपराध में किया गया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ की साइबर सेल पुलिस ने बिहार साइबर सेल से संपर्क कर सभी नंबर को उपलब्ध कराया था. साइबर सेल डीएसपी पटना ने बताया कि अभी जांच के लिए इन सभी को लाया गया है. छानबीन की जा रही है. जो मोबाइल नंबर हमें मिले थे उनके आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. पूछताछ के बाद ही कुछ जानकारी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version