BPSC TRE 3: शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़े गए 23 मुन्नाभाई, 10 के विवरण में गड़बड़ी की आशंका
रविवार को आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 23 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए. सबसे अधिक चार मुन्ना भाई सहरसा से पकड़े गए हैं.
BPSC TRE 3: बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दौरान रविवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते 23 मुन्नाभाई पकड़े गये. इनमें दो महिलाएं भी हैं, जिनमें एक भोजपुर और दूसरी औरंगाबाद से पकड़ी गयी. बायोमैट्रिक जांच के दौरान एआइ (आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस) ने फ्लैग दिखा कर 10 अभ्यर्थियों के विवरण में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त की. यह परीक्षा प्रदेश के 27 जिलों के 288 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक एक पाली में ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र के एक ही मूल सेट का इस्तेमाल किया गया, जो ब्लू कलर कोड वाला था.
एआइ ने पकड़ी विवरण में गलती
परीक्षा नियंत्रक सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा में 144911 आवेदकों में 131076 (90%) शामिल हुए. परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक मिलान नहीं होने पर पकड़े गये अधिकतर अभ्यर्थियों ने दूसरे की जगह परीक्षा देने की बात कबूल कर ली है. गड़बड़ी की आशंका वाले 10 अभ्यर्थियों के बारे में आयोग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इनके बायोमैट्रिक का मिलान हो चुका है, जिससे स्पष्ट है कि ये अपनी ही जगह परीक्षा दे रहे थे.
लेकिन, बायोमैट्रिक मिलान के दौरान एआइ के द्वारा फ्लैग शो किया जा रहा था जिससे आशंका है कि अपने विवरण को देने में इन अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की है या पहले की परीक्षा टीआरई-1 और 2 में दिये गये विविरण में से कुछ छुपाया या बदला है. हम इसकी जांच करवायेंगे और यदि कहीं कुछ गड़बड़ पाया गया तो कार्रवाई होगी.
कहां पकड़े गये कितने मुन्नाभाई
- सहरसा-4
- बेगूसराय-3
- औरंगाबाद- 2
- गया-2
- पूर्णिया-2
- भागलपुर-2
- सिवान-2
- भोजपुर-2
- जहानाबाद-2
- पटना-1
- मुजफ्फरपुर-1
टफ थे विषय आधारित प्रश्न, टीआरइ टू के आसपास रहेगा कट ऑफ मार्क्स
माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के अधिकतर विषयों में विषय आधारित सेक्शन के प्रश्न टफ थे. क्वालीफाईंग हिंदी और इंग्लिश के प्रश्न आसान थे और कई अभ्यर्थियों ने सामान्य अध्ययन सेक्शन के गणित, रीजनिंग और करंट अफेयर्स के प्रश्नों को भी आसान बताया. विशेषज्ञों का मानना है कि कट ऑफ मार्क्स टीआरइ टू के आसपास ही रहेगा.