प्राेफेसर से ठगी के लिए सीबीआइ का फर्जी लेटर और काेर्ट का ऑर्डर भेजा

. साइबर बदमाशों ने पीयू के एक प्राेफेसर से पैसा ठगी करने के लिए सीबीआइ का फर्जी लेटर भेज दिया. साथ ही काेर्ट का फर्जी ऑर्डर भी भेज कर ठगने की कोशिश की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:20 AM

पटना . साइबर बदमाशों ने पीयू के एक प्राेफेसर से पैसा ठगी करने के लिए सीबीआइ का फर्जी लेटर भेज दिया. साथ ही काेर्ट का फर्जी ऑर्डर भी भेज कर ठगने की कोशिश की. साइबर बदमाशों ने जो पत्र भेजा था, उसमें यह लिखा था कि आप पोर्न वेबसाइट पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखते हैं. इसलिए अगर केस मैनेज करना है, तो 1.07 लाख रुपये उनके अकाउंट में डाल दें. साथ ही यह भी बताया कि कोर्ट ने भी ऑर्डर कर दिया है, इसलिए जेल जाना तय है. लेकिन, प्रोफेसर समझ गये कि यह करतूत साइबर बदमाशों की है.

पत्र में जांच एजेंसियों के लगे हुए थे 12 मुहर : पत्र में अलग-अलग जांच एजेंसियाें के 12 मुहर लगे हुए थे. साथ ही जिस मेल से उन्हें पत्र भेजा गया था, वह सीबीआइ के नाम पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version