CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा की फर्जी डेटशीट इंटरनेट पर वायरल, बोर्ड ने जारी किया स्पष्टीकरण
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 के दौरान 10वीं व 12वीं 2023 बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि बतायी थी. हालांकि बोर्ड ने अब तक 2023 में होने वाली परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
CBSE की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर अभी तक विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन इंटरनेट पर तेजी से एक डेट शीट की तस्वीर वायरल हो रही है. इस वायरल डेटशीट को लेकर बोर्ड ने कहा कि यह डेट शीट फेक है, बोर्ड की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई डेट शीट जारी नहीं किया गया है. हालांकि इस महीने के आखिरी तक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी होने की संभावना है. लेकिन इसे लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 के दौरान 10वीं व 12वीं 2023 बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि बतायी थी. हालांकि बोर्ड ने अब तक 2023 में होने वाली परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन इंटरनेट पर फर्जी डेटशीट वायरल हो रहा है. इस वजह से छात्रों के पैरेंट्स परेशान हैं.
फर्जी डेटशीट की वजह से अभिभावक परेशान
बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की न तो तिथि जारी हुई है और न ही विस्तृत डेटशीट ही निकाला गया है. सोशल मीडिया पर शनिवार से ही बोर्ड परीक्षा का डेटशीट निकाल कर वायरल किया जा रहा है. अभिभावकों ने जब बोर्ड से संपर्क कर इसकी जानकारी ली तो पता चला कि अभी कोई डेटशीट या तिथि जारी नहीं की गयी है.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में 10,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, 16 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
परीक्षा केंद्र की सूची सभी क्षेत्रीय कार्यालय से मांगी गयी
बोर्ड द्वारा तिथि और परीक्षा डेटशीट की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन अभी तक बोर्ड वेबसाइट पर कोई भी डेटशीट जारी नहीं की गयी है. सीबीएसइ क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि और डेटशीट को अब तक जारी नहीं किया गया है. अभी परीक्षा केंद्र की सूची सभी क्षेत्रीय कार्यालय से मांगी गयी है. संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा स्कूलों से शिक्षकों की सूची और स्कूलों की व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है.