14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना डाल दी गंदी फोटो, 50 से अधिक लोगों से मांगे पैसे

Bihar News Hindi: साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो जाबिर हुसैन का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर उनके 50 से अधिक परिचितों से पैसे मांग लिये. अपराधियों ने उनके नाम का नया फेसबुक अकाउंट बना लिया और उस पर प्रो हुसैन के खून से लथपथ शरीर का फोटो अपलोड किया.

साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो जाबिर हुसैन का फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर उनके 50 से अधिक परिचितों से पैसे मांग लिये. अपराधियों ने उनके नाम का नया फेसबुक अकाउंट बना लिया और उस पर प्रो हुसैन के खून से लथपथ शरीर का फोटो अपलोड किया.

फोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेज कर कहा गया कि मैं बीमार हूं और अस्पताल में हूं. इलाज के लिए पैसे की मांग की गयी. हालांकि, जब परिचितों ने संवाद देख उनके मोबाइल नंबर पर रिंग किया, तो असलियत सामने आ गयी और लोग ठगी के शिकार होने से बच गये. प्रो जाबिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने तत्काल साइबर अपराध सेल में इसकी शिकायत की. साइबर सेल की सक्रियता से दो घंटे के भीतर फर्जी फेसबुक एकाउंट को डिलीट कर दिया गया है.

सकुशल होने की सूचना से लोगों ने ली राहत की सांस- जाबिर हुस्सैन ने बताया कि जब उनके बीमार होने की खबर परिचितों को मिली और उनसे मेरी ओर से पैसे की मांग की गयी तो लोगों ने मुझसे संपर्क किया, स्क्रीनशाॅट भी दिखलाये. मेरे सकुशल होने की सूचना से लोगों ने राहत की सांस ली. अपराधियों ने घंटे-डेढ़ घंटे के भीतर करीब 50 से अधिक लोगों को मैसेज भेज कर पैसे की मांग की.

उन्होंने बताया पूरे शरीर को खून से लथपथ दिखाये जाने वाले फोटो में सिर को छिपा दिया गया था और ऐसा लग रहा था जैसे कि मेरा एक्सीडेंट हो गया हो. प्रो हुसैन ने साइबर अपराध की इस घटना पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस रफ्तार से ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, उससे लोगों को जागरूक और पुलिस को सक्रिय होना पड़ेगा, जिससे अपराधियों का मनोबन टूट सके

Also Read: लालू यादव ने शराबबंदी पर बिहार सरकार को घेरा, कहा- पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है

Posted By : Avinish Kumar Mihsra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें