एसआइ की वर्दी पहनकर वसूली करने वाला फर्जी दारोगा गिरफ्तार
गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एसआइ की वर्दी पहने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है
पटना. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने एसआइ की वर्दी पहने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर संजय कुमार मुख्य रूप से सकसोरा थाना क्षेत्र के सकसोरा बाजार का रहने वाला है और वर्तमान में लालजी टोला में रहता है. पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार जेल भेज दिया और उसके पास से दो आधार कार्ड और वर्दी को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार फर्जी दारोगा वर्दी पहनकर कारगिल चौक के पास घूम रहा था. इसी दौरान कारगिल चौक पर गश्ती कर रही पुलिस से उसकी बातचीत हुई, बातचीत में गांधी मैदान पुलिस को उस पर शक हो गया. इसके बाद जब गांधी मैदान थाने की पुलिस पूछताछ करने लगी तो वह वहां से किसी तरह बचकर भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया थाने लेकर आयी. थाने में पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह नकली दारोगा है और वर्दी पहनकर लोगों को डरा व रौब दिखाकर वसूली करता है. दरअसल गांधी मैदान थाने की पुलिस कारगिल चौक पर गश्ती कर रही थी. इसी दौरान नकली दारोगा भी वहां मौजूद था. गश्ती कर रही पुलिस को नजर पड़ी व खुलासा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है