Bihar: फर्जी IPS बनकर महिलाओं का करता रहा शोषण, सीनियर महिला अधिकारियों को भी बनाया शिकार, नटवरलाल गिरफ्तार

खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर महिलाओं का यौन शोषण करने वाले फर्जी युवक को समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी आईपीएस बनकर युवक के झांसे में कई वरीय महिला अधिकारी भी आयी. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2021 11:38 AM

समस्तीपुर पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर महिला का शोषण करने वाले एक नटवरलाल को गिरफ्तार किया है. जिले के कई एडीएम एवं एएसडीएम रैंक के वरीय अधिकारियों के साथ भी इस फर्जी अधिकारी के अच्छे संबंध थे. पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्टल, पुलिस की वर्दी, लैपटॉप सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.

आइपीएस बता कर महिलाओं का करता था शोषण

आइपीएस बता कर लोगों खासकर महिलाओं का शोषण करने वाले एक युवक को पुलिस ने शहर के पॉस इलाका माने जाने वाले ऑफिसर कॉलोनी स्थित लालकोठी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अमन पराशर दरभंगा जिला के पतौर थाना इलाके का रहने वाला है. रविवार को एक महिला ने नगर थाना में आवेदन देकर युवक पर अपने आप को आइपीएस बताकर शोषण करने का आरोप लगाया था. इससे पहले भी फर्जी आइपीएस बन लोगों को ठगने के मामले में आरोपित जेल जा चुका है.

महिला अधिकारी भी आई झांसे में

फर्जी आईपीएस बन गिरफ्तार हुए युवक का जिले के कई वरीय अधिकारियों के साथ भी अच्छे संबंध थे. सूत्रों की मानें तो इन्हीं संबंधों के कारण एक महिला अधिकारी भी उसके झांसे में आ गयी थी. सामाजिक प्रतिष्ठा एवं पद की गरिमा को बचाने के लिए वह महिला अधिकारी खामोश रह गयी. इसके अलावा उक्त फर्जी आइपीएस ने एक सीडीपीओ का भी शोषण किया था.

Also Read: Bihar: फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर बनी टीचर, 23 साल की सुनवाई के बाद पिता-पुत्री समेत चार को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को भी चूना लगाया

इस फर्जी आइपीएस ने समस्तीपुर, दरभंगा सहित कई जिले के थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को भी चूना लगा दिया था. बताया जाता है कि कुछ महीने पूर्व इसने पूसा के एक तत्कालीन थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल पर फोन कर वहां पदस्थापित एक दारोगा को थानाध्यक्ष बनाने का झांसा देकर उससे 30 हजार रुपए ठगने का प्रयास किया था. हालांकि उसको इसमें सफलता नहीं मिली थी. लेकिन वह तीन हजार रुपये का मोबाइल रिचार्ज करवा लिया था. इस तरह से कई ऐसे थानाध्यक्ष को वह ठग चुका था. वर्ष 2017 में फर्जी आइपीएस बनकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में वह दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका था.

विभूतिपुर की युवती की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी :

तीन दिन पूर्व जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की एक युवती के शिकायत पर इस नटवरलाल की गिरफ्तारी की गयी. नगर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर इस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया था. उस युवती ने इसपर फर्जी आइपीएस का झांसा देने तथा शादी का प्रलोभन देकर महीनों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version