24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित सिरप के साथ 50 लाख की नकली दवाएं बरामद

फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत संपतचक के जकरिया पुल के पास उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नशे के तौर पर लेने वाले प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री के साथ ही बड़े पैमाने पर नकली दवा और नशे के सामान का कारोबार का खुलासा किया है.

फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत संपतचक के जकरिया पुल के पास उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने नशे के तौर पर लेने वाले प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री के साथ ही बड़े पैमाने पर नकली दवा और नशे के सामान का कारोबार का खुलासा किया है. इसमें करीब 50 लाख रुपये का नकली दवा और नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. तीन दिनों तक रेकी करने के बाद एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी की. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दीपक कुमार गोदाम मैनेजर और ड्राइवर शंभु कुमार है. हालांकि, गोदाम मालिक गिरीश कुमार फरार हो गया. फरार गोदाम मालिक गिरीश कुमार गया जिले के खिजरसराय का रहने वाला है. न्यू श्री राम ट्रांसपोर्ट कंपनी के आड़ में यह गोरख धंधा चलाया जा रहा था. सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा से भी जुड़ सकता है गैंग का तार: सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि 40 से 50 लाख रुपये की नकली दवा और नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वालe इंजेक्शन, टैबलेट आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. इसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप है. साथ ही मौके से भारी मात्रा में कोडीन का रैपर, ढक्कन और बोतल भी मिली है, जिससे पता चलता है कि यहां नकली कोडीन भी बनाया जा रहा था. यहां दवा पैक करने की मशीन और अन्य सभी तरह की सामग्री बरामद की गयी है, जो नकली कफ सिरप कोडीन तैयार करने में इस्तेमाल की जाती है. उन्होंने बताया कि इस पूरे गैंग का तार पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा से भी जुड़ सकता है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि नकली दावों को पटना के किन-किन इलाकों में बेचा गया.औषधि नियंत्रण प्रशासन ने गठित की टीम पटना जिले के सहायक औषधि नियंत्रक चूनेंद्र महतो ने बताया कि राम कृष्ण थाना क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट कंपनी में छापेमारी की जानकारी हुई है. ऐसे में औषधि नियंत्रण प्रशासन की ओर से चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. हमारी टीम शुक्रवार को मामले की जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें