पुलिस की गिरफ्त में आया चोरी करने वाला फर्जी पुलिस का गिरोह, शिकार की तलाश में पटना से जाता था हाजीपुर
बकरियों की चोरी करने के बाद आरोपित सेलो टेप से उसका मुंह बांध देते थे, ताकि गाड़ी से भागने के दौरान बकरियां शोर न मचा सके. तलाशी लेने का झांसा देने के लिए गिरोह के सदस्य अपने साथ टॉर्च भी रखते थे.
वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के लिए सिरदर्द बने बकरी चोरी करने वाले आधा दर्जन नकली पुलिस आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये. ये रात में पटना के चितकोहरा पुल से शिकार की तलाश में निकलते थे तथा रात दो-तीन बजे के बीच सैप के जवानों से मिलती-जुलती वर्दी पहन कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों को जांच के नाम पर धमकाते और मौका मिलते ही बकरी की चोरी कर भाग निकलते थे. पकड़े गये बदमाशों के पास से कट्टा, गोली, चाकू और चार चक्का वाहन भी बरामद किये गये हैं.
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा
इस संबंध में गुरुवार को एसपी मनीष ने मीडिया को बताया कि जंदाहा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टाटा सूमो से कुछ अपराधी घूम रहे हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं. सूचना के आधार पर जंदाहा थाने की पुलिस अरनिया गांव से दक्षिण पत्ता गाछी बगीचे की ओर पहुंची. पुलिस की गाड़ी देख सूमो गाड़ी तेजी से पटोरी-महनार रोड होते हुए अस्पताल रोड की तरफ निकली, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया. इस दौरान सूमो से उतर कर दो लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. चार अन्य बदमाशों को पुलिस ने सूमो से ही पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से दो कट्टे, कारतूस आदि कई सामान बरामद किये गये.
पुलिस बन कर धमकाते थे लोगों को
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि ये सभी रात में पुलिस पर लोगों के घरों में घुसते थे. डरा धमका कर उनके घरों से कीमती सामान और बकरी की चोरी कर भाग निकलते थे. किसी को शक न हो इसके लिए ये सभी चितकबरा ड्रेस पहनते थे. साथ ही पुलिस की गाड़ी से मिलती जुलती सूमो गोल्ड से घूमते थे.
सेलो टेप से बांध देते थे बकरी का मुंह
बकरियों की चोरी करने के बाद आरोपित सेलो टेप से उसका मुंह बांध देते थे, ताकि गाड़ी से भागने के दौरान बकरियां शोर न मचा सके. तलाशी लेने का झांसा देने के लिए गिरोह के सदस्य अपने साथ टॉर्च भी रखते थे. पकड़े गये रंजीत नट, रुपन नट, और मिथुन नट के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है. बाकी आरोपितों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
इन आरोपितों की हुई गिरफ्तारी
-
रंजीत नट,
-
सोल्जर नट,
-
रुपन नट,
-
संटु नट,
-
पोला राय,
-
मिथुन नट,
Also Read: हाजीपुर में भाभी ने मछली बनाने से किया इंकार, तो देवर ने पीट-पीट कर ले ली जान
आरोपितों के पास इन सामानों की हुई बरामदगी
-
देसी कट्टा- 02
-
कारतूस- 04
-
चाकू- 04
-
लोहे का पंजा (फाइटर)- 02
-
सेलो टेप- 01
-
मोबाइल- 02
-
एवेरेडी कंपनी का टार्च- 01
-
चितकबरा वर्दी- 02
-
सूमो गाड़ी- 01