पटना जंक्शन पर फर्जी पुलिस ले भागे बैग और मोबाइल फोन, खाते से कर ली 20 हजार की निकासी
बदमाशों ने पुलिस बन कर जहानाबाद स्टेशन पर फर्जी पुलिस ने चेकिंग करने का झांसा दिया और विनोद कुमार का बैग लेकर भाग गया.
संवाददाता, पटना बदमाशों ने पुलिस बन कर जहानाबाद स्टेशन पर फर्जी पुलिस ने चेकिंग करने का झांसा दिया और विनोद कुमार का बैग लेकर भाग गया. उस बैग में उनके मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, 11 हजार नकद व शैक्षणिक दस्तावेज थे. इसके बाद बदमाशों ने फोन व कार्ड की मदद से खाते से 20 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में विनोद कुमार ने पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है. विनोद कुमार मूल रूप से जहानाबाद के मखदुमपुर के सोहजाना के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि वे वापी रेलवे स्टेशन से बांद्रा-पटना एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंचे. इसके बाद जहानाबाद जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंचे और ट्रेन का इंतजार करने लगे. इतने में ही दो व्यक्ति उनके पास आया और अपने आप को पुलिस बताते हुए बैग चेक करवाने को कहा. उन्होंने बैग चेक करवाने की इजाजत दे दी. इतने में ही वे लोग बैग लेकर भाग गये. उस बैग में विनोद कुमार के मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड के अलावा अन्य सामान थे. इसके बाद मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड की मदद से 20 हजार की निकासी कर ली. पटना के साथ ही अन्य जंक्शनों पर दिल्ली का नरेला गैंग सक्रिय है. यह गैंग स्टेशन व उसके परिसर से मोबाइल फोन लेकर भाग जाता है और उसके माध्यम से पैसे की निकासी कर लेता है. अप्रैल माह में बक्सर निवासी अजय कुमार पांडेय का मोबाइल फोन पटना जंक्शन पर बदमाशों ने गायब कर दिया और उसके माध्यम से खाते से एक लाख पांच सौ रुपये की निकासी कर ली थी. इस संबंध में भी पटना रेल के साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया है. साथ ही मई माह में इन बदमाशों ने जहानाबाद निवासी अनिस कुमार का बैग भी चेकिंग करवाने के नाम पर गायब कर दिया. उस बैग में उनके मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड थे. इसके बाद उनके खाते से 1.77 लाख रुपये की निकासी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है