फर्जी पुलिस बन युवक ने पिकअप चालक से 27 हजार ठगा
खगौल लख के निकट फर्जी पुलिस बन एक युवक ने हाइवे पर आ रहे भूसा लोडेड पिकअप को रुकवाया और सीट बेल्ट नहीं बांधने को लेकर धौंस जमाते हुए पहले उसकी पिटाई की और बाद में थाना के गेट के पास लाकर उससे तीस हजार रुपये लेकर गायब हो गया.
फुलवारीशरीफ : खगौल लख के निकट फर्जी पुलिस बन एक युवक ने हाइवे पर आ रहे भूसा लोडेड पिकअप को रुकवाया और सीट बेल्ट नहीं बांधने को लेकर धौंस जमाते हुए पहले उसकी पिटाई की और बाद में थाना के गेट के पास लाकर उससे तीस हजार रुपये लेकर गायब हो गया. इसके बाद पीड़ित गाड़ी मालिक और चालक फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी आपबीती बतायी. इस मामले को सुनकर भौंचक पुलिस ने पीड़ित से आवेदन देने को कहा है.
पीड़ित गाड़ी मालिक अरवल निवासी सुजल कांत ने बताया कि खगौल लख के पास एक युवक ने उनकी पिकअप को रुकवाया. गाड़ी रुकते ही मुझसे कहा की सीट बेल्ट नहीं बांधे हो जुर्माना देना होगा. इसके बाद जब मैंने उससे उसका परिचय पूछा तो मोबाइल से ही मुझ पर वार किया फिर कई थप्पड़ जड़ दिये. इसके बाद मेरी गाड़ी में ही वह जबरन बैठते हुए कहा कि मैं पुलिस वाला हूं गाड़ी लेकर थाना चलो. पुलिस वाला बता कर मुझसे कहा कि मैं पुलिस से हूं तुम्हारे पास कितना पैसा है निकालकर दे दो.
मैंने अपना पर्स गाड़ी चालक को दे दिया इसके बाद गाड़ी लेकर फुलवारी थाने के गेट के पास पहुंचे तो उसने चालक से तीस हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. काफी देर तक उसका इंतजार करने के बाद थाना पहुंचे तो पता चला की किसी थाने के स्टाफ ने ऐसा नहीं किया है. इसके बाद वाहन मालिक और चालक थोड़ी देर के लिए आपस में भी लड़ने लगे की पैसा थाने से बाहर ही क्यों दे दिया. थानेदार रफीकुर रहमान ने कहा कि इस मामले की जांच की जायेगी. पूरा मामला लिख कर देने को कहा गया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर फर्जी पुलिस बनकर हजारों का चुना लगाने वाले को खोज रही है.