20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदोबस्त कार्यालय के छत की फॉल्स सिलिंग गिरी, दर्जनभर जख्मी

आलमगंज थाना क्षेत्र के पुरानी सिटी कोर्ट के समीप स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय परिसर में संचालित बंदोबस्त कार्यालय पटना के छत की फॉल्स सिलिंग शुक्रवार को गिर गयी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के पुरानी सिटी कोर्ट के समीप स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय परिसर में संचालित बंदोबस्त कार्यालय पटना के छत की फॉल्स सिलिंग शुक्रवार को गिर गयी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. फॉल्स सिलिंग गिरने की स्थिति में जिला बदोबस्त पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर के साथ एक दर्जन कर्मी जख्मी हुए हैं. इसमें नवनियुक्त कर्मी भी शामिल है. हालांकि जख्मियों का प्राथमिक उपचार कराया गया. जख्मी खतरे से बाहर है. सर्वेक्षण कार्यालय परिसर में स्थित पुराने भवन में संचालित बंदोबस्त कार्यालय में घटना लगभग साढ़े 11 बजे घटी, जब कर्मचारी कार्य में व्यस्त थे. इसी बीच कार्यालय के छत की फॉल्स सिलिंग अचानक से भरभरा कर गिर गयी. बंदोबस्त प्रभारी पदाधिकारी इंदु भूषण श्रीवास्वत ने बताया कि घटना में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर के साथ लगभग एक दर्जन से अधिक कर्मी जख्मी हुए हैं. जख्मी को उपचार के लिए आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस दौरान बचाव के लिए सर्वेक्षण कार्यालय के कर्मी भी परिसर में पहुंचे. कर्मियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से यह स्थिति हुई है. कार्यालय का भवन भी काफी पुराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें