जातीय गणना से छूटे परिवार 25 जनवरी से पहले शामिल करा सकते हैं नाम, सूचना देने के लिए नंबर जारी

पटना जिला प्रशासन ने भी किसी भी कारण से छूटे हुए परिवारों को मौका देने के लिए जिला जाति गणना कोषांग के फोन नंबर 0612-2504112 पर सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पांच बजे तक सूचना दे सकते हैं. इसके अलावा चार्ज पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर भी सूचना दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 11:27 PM

पटना. जाति गणना से छूटे हुए परिवार अपना नाम शामिल करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ, जबकि नगर परिषद, नगर पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर पूरी जानकारी देनी है. इसके अलावा इन पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर भी सूचना भेज सकते हैं. छूटे हुए लोगों को यह काम 25 जनवरी से पहले करना होगा.

25 जनवरी से पहले शामिल करा सकते हैं नाम

25 जनवरी तक सूचना नहीं देने पर जाति गणना की सूची में मकानों की नंबरिंग और परिवार की संख्या दर्ज नहीं होगी. पटना जिले में जाति गणना में सर्वेक्षित परिवारों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को 25 जनवरी तक रिपाेर्ट भेजनी है. इसके लिए सभी चार्ज पदाधिकारियों को आंकड़ों को पूरी तरह से क्रॉस चेक करने और शुद्धतापूर्वक सत्यापित करने का निर्देश मिला है.

ताला बंद रहने से कई घरों की गणना नहीं हो पायी

सूत्र ने बताया कि इस तिथि से पहले सूचना देने वाले परिवारों को शामिल किया जा सकता है. छूटे हुए परिवारों को इसलिए सुविधा दी गयी है कि घरों में ताला बंद रहने से ऐसे घरों की गणना नहीं हुई है. पड़ोसी से मोबाइल नंबर नहीं मिलने के कारण बंद घरों के मालिक से गणनाकर्मियों की बात नहीं हो सकी.

14.35 लाख परिवारों का हुआ सर्वेक्षण

पटना जिले में अनुमान की तुलना में पहले चरण की गणना पूरी होने पर लगभग साढ़े पांच लाख कम परिवार मिले. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से क्रॉस चेक कर रिपोर्ट तैयार हो रही है. गणना से पहले जिले में लगभग 20 लाख परिवार हाेने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन, 14.35 लाख परिवारों का ही सर्वेक्षण हुआ है.

Also Read: रोहिणी आचार्य पिता को लेकर हुई भावुक, कहा – लालू जी को फिर से झूठे केस में फंसाने का सिलसिला शुरू

लगभग साढ़े पांच लाख परिवारों का क्रॉस चेक हो रहा

अनुमान के अनुसार बचे हुए लगभग साढ़े पांच लाख परिवारों का क्रॉस चेक हो रहा है. इसके बाद ही सही आंकड़े का पता चलेगा. पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने पर सूची को पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. उसकी हार्ड कॉपी चार्ज पदाधिकारी के माध्यम से जिले को उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version