फुलवारीशरीफ. संपतचक इलाके में लगातार तीन दिनों में दूसरी बार डाका डाल अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा में डकैती की वारदात में शामिल बदमाशों को पुलिस पकड़ भी नहीं पायी थी कि वहां से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर बैरिया और कछुआरा गांव के बीच सुनसान इलाके में जदयू नेता के घर पर धावा बोल दिया. गोपालपुर थाना के मनोहरपुर कछुआरा में मंगलवार की रात डकैतों ने जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार के घर को निशाना बनाते हुए 10 लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. डकैतों के दल ने घर में प्रवेश कर सभी लोगों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में करते हुए घर के कोने-कोने को खंगाल लिया. इस दौरान दस लाख के सोने के जेवरात व 38 हजार रुपये नकद लेकर कर चंपत हो गये. जाने के दौरान घर के लोगों का मोबाइल डकैतों ने घर के बाहर खेत में फेंक दिया. घटना की सूचना जब जेडीयू नेता ने पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की टोह में खोजी कुत्ते को बुला कर जांच पड़ताल की मगर कोई सुराग नहीं मिला. बाद में सत्ताधारी दल के नेताओं के हड़काने पर मौके पर एसपी सिटी पूर्वी, डीएसपी सदर टू भी पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की. डॉग स्क्वायड बुलाकर पुलिस में आसपास के इलाके में भी खोजबीन अभियान चलाया है लेकिन डकैतों का कोई भी अता-पता अभी तक पुलिस टीम के हाथ नहीं लगा है. मनोहरपुर कछुआरा में जदयू युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार मकान बना कर रहते हैं. इनका मकान गांव के बाहरी हिस्से में सुनसान इलाके में है. मंगलवार की रात करीब 12 बज कर 30 मिनट पर घर के पिछले हिस्से से एक दर्जन डकैतों का दल घुसा और छत से घर के भीतर आकर हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को अपने कब्जे में कर सब का मोबाइल फोन ले लिया. डकैती करने आये अधिकांश लोग गंजी बनियान व गमछे से मुंह ढके थे. सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष गोपालपुर जावेद अहमद खां दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस के वरीय पदाधिकारी को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है