बिहार में नवविवाहितों को उपहार में परिवार नियोजन किट देंगी आशा, दो बच्चे रखने के लिए किया जाएगा प्रेरित
बिहार का स्वास्थ्य विभाग नवविवाहिता जोड़ों को अब उपहार में एक किट देगा. जो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन के तहत परिवार नियोजन की सामग्री से युक्त होगा.
बिहार का स्वास्थ्य विभाग नवविवाहिता जोड़ों को अब उपहार में एक किट देगा. जो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मिशन के तहत परिवार नियोजन की सामग्री से युक्त होगा. किट में स्त्री-पुरुष के लिए प्रसाधन सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन की सामग्री भी होगी.
परिवार नियोजन किट देंगी आशा
स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना के तहत जनसंख्या नियंत्रण की एक पहल की है. घर – घर जा कर किट देने की जिम्मेदारी आशा बहनों को दी गयी है. योजना के तहत आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर नवविवाहित जोड़ों का पता लगायेंगी और उन्हें किट उपलब्ध करायेंगी.
दो बच्चे रखने के लिए किया जाएगा प्रेरित
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया किट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक पत्र भी होगा जिसमें परिवार नियोजन के फायदे के बारे में बताया गया है. पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करना है. और इसके साथ-साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना भी है.
जनसंख्या नियंत्रण में करागर होगी योजना
बढ़ रही जनसंख्या को देखते हुए सरकार की ओर से नयी पहल किट योजना प्रारंभ की गयी है. पहली बार लागू इस योजना पर प्रति किट 320 रुपये सरकार खर्च कर रही है. इसमें 220 रुपये की किट में रखी सामग्री व 100 रुपये प्रति किट आशा कार्यकर्ताओं को दिया जायेगा.
Also Read: समस्तीपुर पुलिस ने पीएम पोर्टल पर अपशब्द लिखने वाले युवक को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
किट में रहने वाली सामग्री
किट में विवाह पंजीकरण फार्म, पंपलेट या लिफ्लेट, स्वच्छता बैग के तहत तौलिया, कंघी, बिंदी, नेलकटर, दो रूमाल व एक छोटा शीशा, साथ ही दो पैकेट कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां माला-एन पैकेट, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोलियां, प्रेग्नेंसी जांच किट और आशा व एएनएम के मोबाइल नंबर दिये जायेंगे. जो आशा किट लेकर जायेगी, वह दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी.