बस स्टैंड के पास फैमिली प्लानिंग ऑफिसर की गोली मार कर हत्या

संपतचक पीएचसी में तैनात मेल फैमिली प्लानिंग ऑफिसर सह वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर सुमित कुमार की बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:40 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ संपतचक पीएचसी में तैनात मेल फैमिली प्लानिंग ऑफिसर सह वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर सुमित कुमार की बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी. 36 वर्षीय सुमित कुमार पटना सिटी की घसीयारी गली के रहने वाले थे. वह संपतचक से ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर लौट रहे थे, तभी शाम करीब 3:45 बजे पटना-गया रोड में बैरिया बस स्टैंड के पास एक मैरिज हॉल के सामने फिल्मी अंदाज में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन उन्हें एंबुलेंस से पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की छानबीन में बात सामने आयी है कि अपराधियों का दल संपतचक पीएचसी से ही उनका पीछा कर रहा था. बैरिया बस स्टैंड के आगे मैरिज हॉल के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक करने के बाद अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां सुमित को लगीं. एक कंधे के पास और दूसरी गोली कमर से ऊपर लगी, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में लोगों की मदद से एंबुलेंस से उन्हें पीएमसीएच भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ रेणु ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे सुमित कुमार ड्यूटी समाप्त करके अपनी स्कूटी से घर के लिए निकले थे. थोड़ी देर बाद ही मुझे पता चला कि उन्हें अपराधियों ने बैरिया बस स्टैंड के पास गोली मार दी है. उन्होंने बताया कि वह पटना सिटी की घसियारी गली निवासी सुनील कुमार सिन्हा के बेटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version