बक्सर में सनातन संस्कृति समागम के अहिरौली के अहिल्याधाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आने की सूचना पर काफी संख्या में शाहाबाद से उनके फैंस पहुंच गये. मौके पर तकरीबन एक लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिस कारण प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को मंच पर आकर लोगों से हाथ जोड़कर बार-बार कहना पड़ा कि आप राम सेवक व गंगा सेवक हैं. इसके बाद मंच संचालन की जिम्मेवारी निभा रहे रविरंजन ने अपनी जादुई आवाज से व प्रशासन की मदद से आक्रोशित लोगों का शांत कराना पड़ा.
इस बाबत सदर एसडीओ गोरखराम ने कहा कि जब पवन सिंह का कार्यक्रम स्थगित हो गया तो आयोजकों को मंच से घोषणा कर देनी चाहिए थी कि पवन सिंह नहीं आ रहे हैं. मगर ऐसा नहीं किया गया. जिस कारण पुलिस को अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पवन सिंह के नाम पर जुटे लोगों ने कहा कि आयोजकों ने झूठ का सहारा लेकर समागम में पवन सिंह के आने को लेकर पूरे शहर में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाया था. लोगों ने कहा कि इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी, रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ जैसे कलाकारों का नाम भी आयोजनकर्ता श्रीराम कर्मभूमि न्यास की ओर से शहर में लगाये गये पोस्टर-बैनर से लेकर सोशल मीडिया तक में किया गया. मगर ये सभी कलाकार नहीं आये.
Also Read: बक्सर में स्थापित होगी भगवान राम की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा, 15 नवम्बर को होगा भूमि पूजन
बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में कई कलाकारों के आने की सूचना दी गई थी. लेकिन कोई भी कलाकार कार्यक्रम में मंच पर नहीं पहुंचा. इस समागम में 7 नवंबर को खेसारी लाल यादव, 10 नवंबर को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, 12 नवंबर को मनोज तिवारी एवं 14 नवंबर को पवन सिंह के आने की सूचना थी लेकिन कोई भी कलाकार मंच पर नहीं पहुंचा.