चिरैयाटांड़ हाइस्कूल में शिक्षक को दी गयी विदाई

राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैयाटांड़, पटना में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 8:31 PM
an image

संवाददाता, पटना

राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैयाटांड़, पटना में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह में गणित शिक्षक रहीं फतमा हुसैन को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. इनके अलावा यहां से पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. स्कूल की प्राचार्य मधु कुमारी ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके कार्यकाल में किये गये कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि फतमा हुसैन बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में हमेशा आगे रहती थीं. इनके द्वारा स्कूल और बच्चों के हित में किये गये कार्यों को याद किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा सभी तरह का बकाया लाभ दिया गया. मौके पर स्कूल के सहायक जितेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version