11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कॉलेजिएट स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों को दी विदाई

दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्कूल में कार्यरत व्यावसायिक शिक्षक नित्य कुमार, अजय कुमार सिंह व शिक्षकेतर कर्मी योगेंद्र प्रसाद को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूल हित में बेहतर कार्य किया. उन्होंने उनके सफल पारिवारिक जीवन व स्वास्थ्य की कामना की. राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे ने उनके कार्यकाल की सराहना की. छात्रा महिमा मौर्य, अमृता कुमारी व रवीना कुमारी ने मनमोहक स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. शिक्षिका आकांक्षा कुमारी ने विगत दो वर्षों में विद्यालय उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी. गजल गायक शिक्षक एहतेशाम ने शेर और शायरी से आनंद विभोर कर दिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पटना प्रमंडल के पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मो मिमसाद, मुंगेर प्रमंडल के सुब्रो सान्याल, सारण प्रमंडल के विनय कुमार सिंह, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र सिंह, डॉ करुणेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें