21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान को लगी गोली, घटना के बाद किरायेदार हुए फरार

patna news: बिहटा. शनिवार की देर रात्रि बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान बिन्देश्वरी राय की गोली लगने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है.

बिहटा. शनिवार की देर रात्रि बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान बिन्देश्वरी राय की गोली लगने से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. घायल किसान को गंभीरावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जाता है की जख्मी बिन्देश्वरी राय के घर में किरायेदार बनकर आये दो युवकों ने कमरा पसंद किया और अपना सामान कमरे में रख कर मकान मालिक को लेकर खाने के लिए होटल में साथ गये. वहां से लौटे और अपने अपने कमरे में चले गये.

देर रात्रि बिन्देश्वरी राय अपने रूम में सोये हुए थे तभी किसी ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो बीटेश्वर यादव खून से लथपथ जमीन पर गिरे थे. गोली उनके जबड़ा में लगी है. बताया जाता है की एक दिन पूर्व उसके घर में किरायेदार की रूप में रहने आये दो युवक घटना की बाद से फरार है.

आशंका जतायी जा रही है की उन्हीं लोगों ने उन्हें गोली मार कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि कोई भी लिखित शिकायत हमारे पास नहीं मिली है.

बख्तियारपुर में गोली लगने से युवक जख्मी

बख्तियारपुर. नगर क्षेत्र के बेलथान गांव में गोली लगने से एक युवक के जख्मी हो जाने की सूचना है. घटना रविवार रात्रि की है. जख्मी युवक सचिन कुमार को परिवार वाले स्थानीय सीएसी लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ -2 अभिषेक सिंह ने बताया कि गोली कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है. पुलिस जख्मी युवक का फर्द बयान लेने लिए पटना रवाना हो चुकी है. गोली युवक के पेट में लगने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें