16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत का पटवन कर रहे किसान की अपराधियों ने की चाकू मार कर हत्या

मंगलवार को देर रात प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवहियापर गांव के पास मोटर चला खेत पटा रहे एक किसान की अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

प्रतिनिधि, दनियावां

मंगलवार को देर रात प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवहियापर गांव के पास मोटर चला खेत पटा रहे एक किसान की अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की सुबह मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शाहजहांपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार और अपर थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इधर, मृतक के भाई संजय कुमार ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाते हुए नजामत गांव के अशोक कुमार समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र के नजामत गांव निवासी नगीना सिंह के पुत्र 45 वर्षीय भगवान सिंह शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के नवाहिया पर गांव के टाल में मोटर चला खेत का पटवन कर रहे थे और खेत के किनारे पेड़ के नीचे सोए थे. देर रात अपराधियों ने उनके चेहरे पर और गर्दन पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी. बुधवार की सुबह ग्रामीण नवहियापर खंधा के अलंग के पास पेड़ के नीचे गये तो देखा की एक व्यक्ति का शव पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और मृतक के परिजनों की सूचना दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे, जिससे वहां का माहौल गमगीन हाे गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी फतुहा -2 पंकज कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएफएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें