खेत में काम कर रहे किसान को मारी गोली, स्थिति गंभीर

patna news:फतुहा. खेत में काम कर रहे एक किसान को विरोधी पक्ष के लोगों ने गोली मार जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:16 AM

फतुहा. खेत में काम कर रहे एक किसान को विरोधी पक्ष के लोगों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि चकपितांबरपुर गांव में बुधवार को किसान दीनानाथ यादव उर्फ भोथा और उनके पाटीदार में जमीन विवाद को ले झगड़ा हुआ था, इसी को लेकर खेत में काम कर रहे दीनानाथ से विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट होने लगी. विरोधी पक्ष के लोगों ने उसे गोली मार दी.

गोली दीनानाथ के हाथ और कमर के नीचे लगी है. गोली हाथ को चीरते हुए पार कर गयी. किसान को में फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस टीम को अस्पताल भेजा गया. वहां से पूछताछ की गयी है. हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है.

धनरूआ में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग

मसौढ़ी. धनरुआ थाना के लच्छू बिगहा गांव में बुधवार की शाम आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में करीब दो दर्जन राउंड फायरिंग हुई. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.

इस दौरान लोग जान बचाने इधर उधर भागने लगे. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है. इधर, पुलिस के लौटते दोनों गुट फिर से फायरिंग करने लगे.

दोबारा पुलिस गांव पहुंच छानबीन की. गांव के विनोद यादव और गज्जी यादव के पुत्रों के बीच वर्चस्व को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था.

बताया जाता है कि बुधवार की शाम दोनों गुटों के लोग पभेड़ी मोड़ के पास शराब पी रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बकझक होने लगी. बाद में दोनों गांव पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इधर इस बाबत थानाध्यक्ष डॉ शुभेंदु कुमार ने बताया कि लच्छू बिगहा में दो गुटों में फायरिंग की सूचना मिली है. पुलिस को घटनास्थल से कुछ खोखे मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और फायरिंग करने वाले दोनों गुटों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version