मोकामा. मोकामा थाना अंर्तगत के कन्हायपुर दियारा में किसानों से मारपीट कर गेहूं लदा ट्रैक्टर लूट लिया गया. बुधवार की देर रात हथियार से लैस बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने चंद घंटे में ट्रैक्टर और गेहूं दियारा क्षेत्र में एक दलान से बरामद कर लिया. मारपीट में घायल किसानों में राहुल कुमार, रौशन कुमार, संटू राय और कारू राय सभी कन्हाईपुर निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, खलिहान में पीड़ित किसान भोजन कर रहे थे. अचानक दर्जन भर हथियार और लाठी से लैस बदमाश आ धमके. वहीं गेहूं लदा ट्रैक्टर लेकर जाने लगे. इसका विरोध करने पर किसानों को लाठी और हथियार के बट से मारपीट करने लगे. साथ ही चपाकल में चारों किसानों को बांधकर उसका मोबाइल भी लूट लिया. फिर अनाज भरा ट्रैक्टर लेकर चलते बने. पीड़ितों के मुताबिक 80 बोरी गेहूं की लूट की गयी. काफी देर बाद परिजनों को सूचना मिलने पर घायलों का उपचार कराया गया. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. मोकामा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य कुमार नवनीत हिमांशु ने किसानों की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद गरीब किसान सहमे हुए हैं. इधर, इस घटना को दो पक्षों के बीच जमीन के सीमांकन का विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक पीड़ित राहुल और रौशन दोनों सगे भाइयों का गांव के ही एक किसान से फसल काटने के दौरान विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी. वहीं दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
BREAKING NEWS
मोकामा. किसानों को मारपीट कर गेहूं लदा ट्रैक्टर लूटा, बरामद
मोकामा. मोकामा थाना अंर्तगत के कन्हायपुर दियारा में किसानों से मारपीट कर गेहूं लदा ट्रैक्टर लूट लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement