किसानों को मिला 1.42 करोड़ का अनुदान
पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में तीसरे दिन रविवार को किसानों समेत 59 हजार आमलोग पहुंचे.
संवाददाता, पटना
पटना के गांधी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले में तीसरे दिन रविवार को किसानों समेत 59 हजार आमलोग पहुंचे. 132 कृषि यंत्रों और दो कृषि यंत्र बैंकों के लिए कुल 57.77 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. इन कृषि यंत्रों का बाजार मूल्य 1.50 करोड़ रुपये है. तीनों दिन मिलाकर 438 कृषि यंत्रों के क्रय एवं नौ कृषि यंत्र बैंकों के लिए कुल 1.42 करोड़ रुपये से अधिक का अनुदान दिया गया. सीआइआइ के सहयोग से कृषि विभाग की ओर से आयोजित इस मेले में कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने लखीसराय जिले के संयुक्त कृषक कृषि साख समिति, डाकरा और भूषण सिंह को आठ लाख रुपये के अनुदान का चेक दिया. सांकेतिक रूप में फार्म मशीनरी बैंक की चाबी प्रदान की.
पटना, बेगूसराय समेत 13 जिलों से 3152 किसान पहुंचे
मेले में पटना, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले के 3152 किसानों ने भाग लिया. किसान पाठशाला में प्रतिभागी किसानों को कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय पदाधिकारियों ने फसल की बुआई से कटाई तक उपयोगी नवीनतम कृषि यंत्रों की जानकारी दी. कृषि के क्षेत्र में एग्रो ड्रोन की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया गया. मुख्य मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये जलवायु परिवर्तन के मॉडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है