देश का किसान कॉरपोरेट के शिकंजे में कसता जा रहा है : राजा राम सिंह

अखिल भारतीय किसान महासभा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारणी की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 1:29 AM

संवाददाता, पटना अखिल भारतीय किसान महासभा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारणी की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक पटना में किसान महासभा राष्ट्रीय सचिव और विधायक अरुण सिंह के आवास में हुई. किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव,काराकाट सांसद राजा राम सिंह ने कहा कि देश के खेत, खेती व किसान काॅरपोरेट के शिकंजे में कसता जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है . किसान जब भी अपनी मांग को लेकर धरना देते हैं. उन्हें जबरन हटा दिया जाता है. बैठक की अध्यक्षता मंजू प्रकाश के नेतृत्व में अध्यक्ष मंडल रामाधार सिंह, बिशेश्वर यादव, शिव सागर शर्मा, जवाहर लाल सिंह, शंभूनाथ मेहता, संचालन बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह ने किया. वहीं, सचिव मंडल से अरुण सिंह, रामबली सिंह यादव, कृपा नारायण सिंह, बालेश्वर प्रसाद यादव, अविनाश पासवान, राजेंद्र पटेल व अभिषेक सहित दो किसान महिला नेत्री बसंती देवी और माया कुशवाहा के साथ 50 कार्यकारणी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version