राज्यभर में किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर सोमवार सभी जिलों में किसानों का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया.
पटना.संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर सोमवार सभी जिलों में किसानों का विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया. जीपीओ गोलंबर से कई किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर से प्रतिवाद मार्च आयोजित किया, जो पटना स्टेशन होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचा. जहां एक सभा आयोजित की गयी. सभा में सबसे पहले कृषि विपणन पर प्रस्तावित राष्ट्रीय नीति की प्रतियां जलायी गयीं. सभा की अध्यक्षता किसान सभा अजय भवन के पटना जिला संयोजक गोपाल शर्मा ने की. संचालन किसान महासभा के पटना जिला सचिव कृपा नारायण सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को भारत सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कृषि विपणन प्रभाग द्वारा जारी कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति रूपरेखा मसौदा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत किसानों की लंबित मांगों पर कोई चर्चा नहीं करता है,बल्कि डिजिटलीकरण अनुबंध खेती और बाजार पर कॉर्पोरेट नियंत्रण को बढावा देने की बात करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है