मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने रोका पुल निर्माण का काम

मुआवजे की मांग को लेकर एक बार फिर से किसानों ने अंचल अंतर्गत निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित करजान ताजपुर पुल का निर्माण कार्य रोक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 12:40 AM

प्रतिनिधि, अथमलगोला मुआवजे की मांग को लेकर एक बार फिर से किसानों ने अंचल अंतर्गत निर्माणाधीन बहुप्रतीक्षित करजान ताजपुर पुल का निर्माण कार्य रोक दिया. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में निर्माण स्थल पर जुटे किसानों ने अपने हक की मांग की. किसानों का कहना है कि नवयुगा पुल प्रबंधन अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा मुहैया कराये, उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें. पीड़ित किसानों ने कहा कि आजीविका का मुख्य साधन जमीन भी ले लिया गया और मुआवजा भी नहीं मुहैया कराया जा रहा है. मुखिया अरविंद कुमार ने बताया कि पुल प्रबंधन के टालमटोल रवैये के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसान सुबोध सिंह ने कहा कि किसानों के मुआवजे के मांग की पूर्ति करें और निर्माण कार्य आगे बढ़ाएं. इस संबंध में दूरभाष पर निर्माण कंपनी के प्रबंधक मि जोसफ ने बताया कि मुआवजे की मांग को लेकर किसानों द्वारा निर्माण कार्य रोकने की जानकारी मिली है, जिसके लिए अंचलाधिकारी से बात की जा रही है. अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी ने बताया कि किसानों द्वारा कार्य बाधित किए जाने की जानकारी मिली है. कई वर्षों से लंबित करीब 168 किसानों का मुआवजा से संबंधित दस्तावेज तैयार करके जिला कार्यालय भेज दिया गया है और राशि मुहैया कराने के लिए प्रक्रिया जारी है. जल्द ही मामले का निबटारा कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version