पैक्सों से किसानों को सोलर रूफटॉप मिलेगा : प्रेम कुमार
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत पैक्सों के माध्यम से किसानों को सोलर रूफटॉप देने की तैयारी चल रही है.
पटना. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विभाग के कार्यों की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के तहत पैक्सों के माध्यम से किसानों को सोलर रूफटॉप देने की तैयारी चल रही है.इस दौरान मंत्री ने सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन का आदेश अधिकारियों को दिया. ऋण की समीक्षा कर बकाया राशि वसूली का आदेश दिया. मंत्री ने बताया कि पैक्स को बहुउद्देश्यीय बनाया जा रहा है. एमएसपी धान खरीद की जायेगी.पैक्सों से सस्ती दवाएं, बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं. भारत सरकार की ओर से जनऔषधि केंद्र, पेट्रोल आउटलेट भी पैक्सों को दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है