नौ अगस्त को किसान करेंगे जिला स्तरीय प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार की राज्यस्तरीय बैठक गुरुवार को पटना में हुई. इसमें मोर्चा के कार्यक्रमों की समीक्षा और 10 जुलाई को हुई मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के परिप्रेक्ष में आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई,
पटना. संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार की राज्यस्तरीय बैठक गुरुवार को पटना में हुई. इसमें मोर्चा के कार्यक्रमों की समीक्षा और 10 जुलाई को हुई मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के परिप्रेक्ष में आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, अध्यक्षता अशोक बैठा ने की. उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को मोर्चा भारत छोड़ो दिवस को “कॉरपोरेट भारत छोड़ो दिवस ” के रूप में मनायेगा और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगा. 25 जुलाई तक सभी जिलों में संयुक्त बैठकों का आयोजन होगा. वहीं,बक्सर के चौसा प्रखंड में किसानों पर हुए हिंसक दमन के खिलाफ मोर्चा चार सितंबर को बक्सर में एक दमन-विरोधी जनप्रदर्शन का आयोजन करेगा. इसके लिए 12 अगस्त को बक्सर में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा से उमेश सिंह, राजेंद्र पटेल, कृपानारायण सिंह, विनोद कुमार , सोना लाल प्रसाद, नंद किशोर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है