गेंदा फूल की आधुनिक खेती सीखेंगे किसान, गये मेदनीपुर

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 1:32 AM
an image

मशरूम किट वितरण योजना का शुभारंभ

संवाददाता, पटना

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर रवाना किया. इस दौरान पटना जिले के किसानों के बीच मशरूम किट वितरण कर मशरूम किट वितरण योजना का भी शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के 15 जिलों में गेंदा फूल की खेती मुख्य रूप से होती है. यहां के किसान मेदनीपुर में दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेकर गेंदा फूल की आधुनिक खेती सीखेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फूल उत्पादक किसानों को फूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसकी खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ भी दिया जायेगा. शेडनेट में फूल की खेती करने के इच्छुक किसानों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जायेगी. श्री पांडेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के बीच कुल 8 लाख मशरूम किट वितरण किया जाना है. इस पर 440 लाख रुपये खर्च होंगे. मौके पर कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, एमडी बिहार राज्य बीज निगम डॉ आलोक रंजन घोष, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version