2.75 लाख किसानों को शीघ्र मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना के आवेदकों के आवेदन का सत्यापन का कार्य लगभग करा लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:31 PM

संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना के आवेदकों के आवेदन का सत्यापन का कार्य लगभग करा लिया गया है. शीघ्र ही लगभग 2.75 लाख किसानों को सहायता राशि दी जायेगी. रबी मौसम 2022–23 और खरीफ 2023–24 के लिए आवेदन करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा. इसके तहत वास्तविक उपज में 20 फीसदी कम उत्पादन होने पर प्रति हेक्टेयर 75 सौ और 20 प्रतिशत से अधिक मात्रा में कम उपज होने पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपये मुआवजा किसानों को मिलेगा. दो हेक्टेयर तक के लिए सहायता राशि दी जायेगी. सहकारिता विभाग की शुक्रवार को समीक्षा बैठक में मंत्री ने इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान मंत्री ने लंबित विभागीय वादों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. एक हजार वाद दायर किये गये समीक्षा के क्रम में बताया गया कि निबंधक, सहयोग समितियां, सभी संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी स्तर पर लगभग एक हजार वाद दायर किये गये हैं. इनकी सुनवाई की जा रही है. मंत्री बताया कि उनके न्यायालय में 97 अपीलवाद दायर थे, जिनकी सुनवाई करते हुए 22 वादों को निष्पादित किया गया है. सहकारिता सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी वादो की अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन मांगा गया है. साप्ताहिक न्यायालय सुनिश्चित करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. सहकारी चौपाल में दी जायेगी योजना की जानकारी समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रखंड-पंचायत स्तर पर ‘‘सहकारी चौपाल’’ के आयोजन की तैयारी की गयी है. नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीणों को सहकारिता की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जायेगा और सहकारिता से जोड़ा जायेगा. मौके पर इनायत खान, निबंधक, सहयोग समितियां, ललन शर्मा, संयुक्त सचिव, कामेश्वर ठाकुरभरत कुमार, सुभाष कुमार, शंभूसेन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version