जमीन सर्वे को लेकर 16-17 अक्तूबर को किसानों की कार्यशाला होगी

जमीन सर्वे की विस्तृत जानकारी के लिए 16-17 अक्तूबर को किसानों की दो दिवसीय कार्यशाला पटना में होगी.इसमें 500 किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:09 AM
an image

संवाददाता,पटना

जमीन सर्वे की विस्तृत जानकारी के लिए 16-17 अक्तूबर को किसानों की दो दिवसीय कार्यशाला पटना में होगी.इसमें 500 किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे. वहीं, इस कार्यशाला के बाद संपूर्ण बिहार में सर्वे के सवाल पर किसानों की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी. सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार की संचालन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से पटना में फैसला लिया गया.

भारतीय किसान यूनियन के बिहार प्रभारी दिनेश कुमार, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि जमीन सर्वे के बहाने किसानों से जमीन छीनने एवं सर्वे कर्मियों द्वारा किसानों से हो रहे बड़े पैमाने पर लूट के लिए आनन-फानन में बगैर तैयारी का जमीन सर्वे हो रहा है,जिससे किसान परेशान हैं. बैठक में गोपाल शर्मा, अशोक कुमार सिंह, एके चौबे, अमरीश नंदन, बैजनाथ शर्मा, बृजभूषण शर्मा, नरेश कुमार यादव, भूप नारायण सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, अमेरिका महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version