निफ्ट के बच्चों के साथ मिल कर मधुबनी पेंटिंग पर काम करेंगे फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान
शुक्रवार को निफ्ट पटना पहुंचे फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान ने अब मधुबनी पेंटिंग के साथ अलग-अलह आर्ट पर काम करूंगा और अपनी डिजाइनिंग से बिहार के कला को देश-दुनिया के सामने रखूंगा.
पटना.फैशन डिजाइनर नितिन बाल चौहान और स्तुति सूद चौहान शुक्रवार को निफ्ट पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि बिहार की कला काफी बेहतर है. मैंने भागलपुर सिल्क को लेकर काफी काम किया. अब मधुबनी पेंटिंग के साथ अलग-अलह आर्ट पर काम करूंगा और अपनी डिजाइनिंग से बिहार के कला को देश-दुनिया के सामने रखूंगा. नितिन ने कहा कि निफ्ट पटना के सहयोग मैं काम करूंगा. निफ्ट पटना के बच्चों को भी इंटर्नशिप करने का भी मौका इस बहाने मिलेगा. कलस्टर के साथ काम करने का मौका मिलेगा, तो मैं तैयार हूं. वहीं, स्तुति सूद चौहान ने कहा कि मैं मार्केंट को देखती हूं. मार्केट के अनुसार डिजाइन समझने में फील्ड में जाना होता है, ताकि शहरों के साथ गांवों के लोग भी आपके डिजाइन को पसंद करें. डिजाइन में भी सभी लोगों का ख्याल रखा जाता है. इसके लिए फील्ड में जाना होगा, देखना होगा. लोगों की सोच के अनुसार काम करना होगा. अनुभव काफी मायने रखता है. वहीं, नितिन बाल चौहान ने कहा कि बिहार से काफी कुछ सीखा हूं. मेरे पिता बीके चौहान बिहार कैडर के अधिकारी थे. इस कारण बिहार को बेहतर समझ पाता हूं. काफी कुछ देखा और समझा हूं. निफ्ट पटना काफी बेहतर है. यहां के अधिकतर लोग निफ्ट से पासआउट होकर निफ्ट में अपनी सेवा दे रहे हैं. मुझे भी निफ्ट के लिए काफी कुछ करना है. आगे भी निफ्ट पटना के साथ मिल कर काम करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है