खेत से धान का पुंज ला रहे पिता व पुत्र की करेंट लगने से हुई मौत
Patna News : पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना स्थित सुल्तानचक गांव में अपने खेत से धान का पुंज ला रहे पिता-पुत्र की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना स्थित सुल्तानचक गांव में अपने खेत से धान का पुंज ला रहे पिता-पुत्र की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी. एक साथ दोनों की हुई मौत के बाद दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी और पूरा गांव शोक में डूब गया. घटना मंगलवार की शाम की बतायी जाती है, लेकिन दोनों का शव बुधवार की सुबह बरामद हो पाया. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पीपरा पुलिस को शव सौंपने से मना कर दिया. बाद में बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस बीस हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. इसके बाद पिपरा पुलिस दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई लिखित थाना में नहीं दी गयी है. सुल्तानचक गांव के रामदेवन दास ( 55 ) व उनके पुत्र पिन्टु कुमार (17 ) मंगलवार की शाम धान की कटी फसल वाली खेत में जाने की बात कह निकले थे. धान का पुंज बना कर दोनों पिता-पुत्र माथे पर लेकर घर आ रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान बीच में किसी ग्रामीण द्वारा पटवन करने के लिए बिछाये गये बिजली तार के स्पर्श में दोनों आ गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है