फुलवारीशरीफ. परसा बाजार थाना क्षेत्र के दरियापुर चंदा चक निवासी एक पिता ने दूसरी शादी का विरोध करने पर 15 वर्ष की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी. परसा बाजार थाना पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. मृतका की मां ने अपने पति के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक, परसा बाजार थाना क्षेत्र के दरियापुर चंदा चक निवासी बंटी शर्मा ने दूसरी शादी की है, उसे पहली शादी से 15 वर्षीय बेटी भी है. दूसरी शादी का पहली पत्नी और बेटी लगातार विरोध कर रही थी. पहली पत्नी पिंकी देवी और 15 वर्षीय बेटी तनु कुमारी अपने पिता के कारनामों से तंग आ चुकी थी. लगातार घर परिवार में कलह और मारपीट होता था. बंटी शर्मा पहली पत्नी पिंकी देवी और बेटी तनु शर्मा को कई बार मारपीट कर मुंह बंद करने की धमकी दे चुका था. इसके बावजूद मां-बेटी दोनों पिता की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी. गांव वालों ने भी पुलिस को बताया है कि बेटी के विरोध के चलते पिता काफी गुस्से में था. बंटी शर्मा की बेटी तनु का कहना था कि इस उम्र में जब पिता को अपनी बेटी की शादी की चिंता होनी चाहिए वह अपनी शादी कर रहा है. मां-बेटी को या कतई गवांरा नहीं था और दोनों के पुरजोर विरोध के कारण ही बेटी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी का कहना है कि गुरुवार की आधी रात करीब 2:00 बजे घर में सो रही 15 वर्षीया बेटी तनु कुमारी का गला दबा कर पिता बंटी शर्मा ने हत्या कर दी है. इससे पहले मां-बेटी के साथ पिता ने मारपीट भी की थी.गांव वालों ने इस घटना की सूचना 112 डायल टीम को दी थी. गांव में पहुंची 112 डायल टीम ने घटना की सत्यता की जांच की और उसके पिता को घेर कर रखा. उसके बाद परसा बाजार थाना पुलिस को बुलाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बेटी अपने पिता की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है