बेटी को मैट्रिक परीक्षा दिलाने ले जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, सड़क जाम

सड़क हादसे में मौत, Death in road accident

By Kaushal Kishor | March 4, 2020 2:35 PM
an image

फुलवारी शरीफ : राजधानी पटना में बाईपास सड़क में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने हादसे को अंजाम दिया है. हादसे में संपतचक निवासी फोटो स्टेट की दुकान चलानेवाले शख्स की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर बैठी बेटी बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों ने मैट्रिक की परीक्षार्थी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना पत्रकार नगर थाने के फोर्ड हॉस्पिटल के पास की बतायी जा रही है. हादसा उस वक्त हुआ, जब पिता अपनी बेटी को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से बेली रोड स्थित परीक्षा केंद्र जा रहे थे. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल हो गया. वहीं, हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर काफी देर हो हंगामा करने लगे.

घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर कंकड़बाग रामकृष्ण नगर समेत आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हो हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराने में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, जिसे लोगों ने रोक दिया. हंगामा कर रहे लोग मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर आने के बाद ही डेड बॉडी को ले जाने की बात पर अड़ गये. हादसे के बाद बाईपास पर बवाल बढ़ने की आशंका को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस मुस्तैद रही. वहीं, हादसे के बाद बाईपास पर लंबा जाम लगा रहा.

इस बीच, मृतक की शिनाख्त संपतचक बाजार में फोटो स्टेट दुकानदार दिलिप कुमार के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव के पास ही विलाप करने लगे. पुलिस अफसरों के समझाने बुझाने के बाद सड़क पर लगे जाम को हटाया जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवागमन सुचारू कराया.

पत्रकार नगर थानेदार इंस्पेक्टर भगवान राम ने बताया कि अज्ञात ट्रक ने हादसे को अंजाम देकर भाग गया है. उसका पता लगाया जा रहा है. घायल मैट्रिक परीक्षार्थी का इलाज कराया जा रहा है, अब वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Exit mobile version