मदरसा बोर्ड : फौकानिया और मौलवी परीक्षा की कॉपी जांच एक फरवरी से होगी शुरू

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को फौकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) की परीक्षा संपन्न कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:39 PM

संवाददाता, पटना

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से शनिवार को फौकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) की परीक्षा संपन्न कर ली गयी. बोर्ड की ओर से नोटिस जारी करते हुए बताया गया कि परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की कॉपी जांच की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू की जायेगी. मूल्यांकन कार्य के लिए राज्य में कुल सात केंद्र बनाये गये. बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य में 2200 शिक्षकों को लगाया गया है. बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किये गये शिक्षकों को 31 जनवरी तक निर्धारित मूल्यांकन केंद्र को ज्वाइन करना होगा. मूल्यांकन कार्य को पूरा करने के लिए बोर्ड की ओर से 15 दिनों का टार्गेट रखा गया है. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो नूर इस्लाम ने बताया कि इस बार फौकानिया और मौलवी की परीक्षा में 94 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से फौकानिया और मौलवी परीक्षा का रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा. वहीं बोर्ड के प्रशासक बैद्यनाथ यादव ने परीक्षा और मूल्यांकन कार्य से जुड़ी जानकारी के लिए लगातार बोर्ड ऑफिस पहुंच कर कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने मूल्यांकन कार्य में लगाये गये शिक्षकों को निर्धारित अवधि में अपने कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version