संवाददाता,पटना
बिना पैन नंबर वाले बैंक खातों की सख्ती निगरानी होगी. इस तरह की खातों पर आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की नजर है.साइबर अपराध और आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों ने बैंक को इस संबंध में निर्देश दिया है.आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि बैंक को उन खातों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है जिनमें बड़ी राशि की लेनदेन हो रही है.बिहार के सीमावर्ती जिलों में फर्जी खाते खोलकर बड़ी राशि की लेनदेन की जानकारी केंद्रीय एजेंसी को मिली है.हालांकि भारतीय बैंक संघ ने अवैध लेनदेन में शामिल खातों को जब्त करने का अधिकार की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

