Bird Flu News: बर्ड फ्लू से डरे बिहारवासी, थाली से गायब हुए अंडा और मुर्गा, जानें कितनी गिरी कीमत
देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने व अलर्ट जारी होने के बाद इसका प्रभाव (bihar bird flu) बिहार तक भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अंडा व मुर्गा व्यवसाय पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बिहार में बर्ड फ्लू की आशंका ने अंडा व मुर्गा के धंधे पर जबरदस्त चोट किया है. कई जगहों पर इनकी कीमतों (Chicken Rate)में भारी गिरावट आयी है.
देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने व अलर्ट जारी होने के बाद इसका प्रभाव (bihar bird flu) बिहार तक भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अंडा व मुर्गा व्यवसाय पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बिहार में बर्ड फ्लू की आशंका ने अंडा व मुर्गा के धंधे पर जबरदस्त चोट किया है. कई जगहों पर इनकी कीमतों (Chicken Rate)में भारी गिरावट आयी है.
बिहार के किसी भी जिले में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसकी आशंका से सूबे में दशहत फैला हुआ है. अधिकतर लोग अंडा व मुर्गा को अपने भोजन की थाली से दूर रखने लगे हैं. जिसका सीधा असर इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर पड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर साल ठंड में अंडा व मुर्गा की तेज डिमांड इस बार अचानक नीचे गिर गयी है. राजधानी पटना में देसी मुर्गे (Bihar Chicken Rate) का भाव 220 रुपये से घटकर 200 रुपये पर आ चुका है. दुकानदारों की मानें तो खरीददारों की संख्या में भारी कमी आने के कारण बिक्री में 40 से 45 प्रतिशत तक की कमी आयी है.
पटना में बॉयलर चिकेन का भाव (broiler chicken rate today) भी गिर चुका है. जो पहले 140 से 150 रुपए प्रति किलो बिका करता था वो अचानक अब 100 से 110 रूपए प्रति किलो बिकने लगा है. अंडे के भाव में फिलहाल कोई खास अंतर नहीं आया है लेकिन खरीददारों की संख्या घटने के कारण इसकी बिक्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की गिरावट आयी है.
Posted By :Thakur Shaktilochan