महिला सिपाही और उसकी मां को मारी गोली

बाढ़. घरेलू विवाद में सनकी पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव में दिनदहाड़े रविवार की सुबह अपनी पत्नी नालंदा जिले में तैनात महिला सिपाही कंचन देवी (25 वर्ष) और सास सीता देवी (45 वर्ष) पर घात लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:36 AM

बाढ़. घरेलू विवाद में सनकी पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव में दिनदहाड़े रविवार की सुबह अपनी पत्नी नालंदा जिले में तैनात महिला सिपाही कंचन देवी (25 वर्ष) और सास सीता देवी (45 वर्ष) पर घात लगाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को दो-दो गोली लगी है. घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले. पुलिस ने मौके पर आरोपी पति की बाइक बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार भदौर थाना क्षेत्र के डहमा गांव निवासी कंचन देवी नालंदा जिला पुलिस बल के 112 टीम में तैनात है. मनमुटाव होने के कारण उसका अपने पति मृत्युंजय से फैमिली कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था. इस कारण पति और महिला के बीच विवाद कायम था. कंचन देवी का प्रेम विवाह हुआ था. 2015 में कंचन को बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी लग गयी. उसे एक पुत्र और पुत्री है. नौकरी लगने के बाद से पति और कंचन देवी के बीच विवाद बढ़ गया. बताया जाता है कि कंचन देवी को नौकरी की तैयारी करने में पति ने काफी मदद की थी. कुछ दिन पूर्व कंचन देवी को पदाधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने को लेकर शिकायत की गयी थी जिसकी बाढ़ पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गयी जो फर्जी निकली. कंचन देवी के मायके के लोग पंजाब में रहते हैं. बताया जाता है कि कंचन देवी की मां सीता देवी ने बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी गांव में जमीन खरीदी है, जिसे देखने के लिए कंचन अपनी मां के साथ पहुंची थी. इसमें पति हिस्सा मांग रहा था. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि आरोपी पति पत्नी को साथ में रहने के लिए कह रहा था. जमीन पर मां-बेटी खड़ी होकर बातचीत कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर कंचन का पति दो सहयोगियों के साथ आया और उसकी कुछ देर कंचन देवी के साथ तकरार हुई. इसके बाद पति मृत्युंजय ने कंचन और उसकी मां पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कंचन देवी को सिर और गर्दन में गोली लगी है. वहीं दूसरी तरफ सीता देवी को कनपटी और बांह में गोली लगी है. दनादन गोली चलने की आवाज से मौके पर भगदड़ मच गयी. मां-बेटी दोनों जख्मी होकर जमीन पर गिर गयीं. इसी दौरान ग्रामीण जुटे तो आरोपी बाइक छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौके पर से एक गोली, पांच खोखा और बाइक बरामद की है. घटना को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि पारिवारिक विवाद में घटना हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भदौर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में कंचन की ससुराल डहमा गांव में छापेमारी की गयी. लेकिन घर पर आरोपी पति नहीं मिला. बाढ़ पुलिस ने जख्मी कंचन के बयान पर गोली मारकर जख्मी करने का बयान दर्ज किया गया है जिसमें उसके पति मृत्युंजय और दो अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है.

पावर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर कल 2 घंटा बिजली सेवा बंद रहेगी

बाढ. बिजली विभाग द्वारा पावर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार की सुबह 8 से 10 बजे तक यानी दो घंटे शहर में बिजली की कटौती रहेगी. जिसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता ने दी. गर्मी के कारण मशीन में कभी-कभी गड़बड़ी के कारण बिजली कट होते रहती है इसी समस्या से निदान के लिए विभाग द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. बाढ़ के चारों फीडर बाढ़, बिहारीबिघा, पंडारक और बेढ़ना में भी लाइन कट रहेगी. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विद्युत लाभुकों से अपनी व्यवस्था अनुसार जल संग्रह कर लेंगे, ताकि परेशानी का सामना ना करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version