पटना जू में अमेरिका से आयी मादा जिराफ की हुई मौत

पटना जू से शुक्रवार को एक दुखद खबर आयी. यहां यूएस के कैलिफोर्निया से आयी मादा जिराफ सृष्टि की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 6:16 AM

पटना : पटना जू से शुक्रवार को एक दुखद खबर आयी. यहां यूएस के कैलिफोर्निया से आयी मादा जिराफ सृष्टि की मौत हो गयी. यह जानकारी पटना जू के डायरेक्टर अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सृष्टि 15 दिनों से खाना खाने में रुचि कम दिखा रही थी और थोड़ी सुस्त भी दिख रही थी. उसके इलाज के लिए टीम का गठन किया गया था, जिसमें वेटनरी कॉलेज के डॉक्टर चेकअप के लिए आते थे.

इसके अलावा जिन चिड़ियाघरों जैसे मैसूर, अलीपुर और हैदराबाद जू में जिराफ की संख्या अच्छी है, वहां के डॉक्टरों से फोन के जरिये परामर्श लिया जा रहा था. साथ ही इलाज के दौरान सृष्टि को अलग कर दिया गया था. लेकिन, तमाम कोशिशों के बावजूद भी गुरुवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. जूनियर जिराफ की संख्या पांच है, जिनमें चार मादा और एक नर है.

15 साल तीन महीने की थी सृष्टि

सृष्टि की उम्र 15 साल तीन माह थी. सृष्टि 12 जुलाई, 2006 को जानवरों के अदला-बदली कार्यक्रम के तहत कैलिफोर्निया के सैनडियागो जू से लाया गया था. तब वह करीब एक वर्ष की थी. तब से वह पटना जू में रहती थी. इस दौरान उसने चार बच्चों को भी जन्म दिया. साथ ही बताया गया कि जिराफ की मौत के बाद पोस्टमार्टम के दौरान जांच के लिए लंग्स, लिवर, हर्ट के टिश्यू एकत्रित किये गये. ऐसे में मौत का कारण पुलमैनरी ट्यूरबोक्लोसिस बताया गया.

Next Article

Exit mobile version