स्कूल में महिला प्रिंसिपल की पिटाई
patna news:फुलवारीशरीफ. गौरीचक में एक सरकारी विद्यालय में घुसकर महिला प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं महिला प्रिंसिपल के बचाव में जब उनके पति पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी.
फुलवारीशरीफ. गौरीचक में एक सरकारी विद्यालय में घुसकर महिला प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं महिला प्रिंसिपल के बचाव में जब उनके पति पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी गयी. बदमाश जाते-जाते धमकी दी है कि इस विद्यालय में हत्या की घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हटेंगे. इस संबंध में प्रिंसिपल ने गौरीचक थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहब नगर गौरीचक की प्रिंसिपल बिंदु देवी ने गौरीचक थाने में आवेदन दिया है के उसके विद्यालय में काम करने वाली रसोइया गीता देवी 12 दिसंबर को खाना बनाने नहीं पहुंची तो उसे बुलाने उसके घर गये जहां उसके पति और गीता ने गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट कर भगा दिया.
दूसरे दिन रसोइया और उसके पति मुकेश राम अपने बेटे के साथ विद्यालय आया और महिला प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कई थप्पड़ जड़ दिये. इस पर महिला प्रिंसिपल के पति बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इसके बाद डायल 112 की टीम को बुलाया तो मारपीट करने वाले लोग भाग गये. घायल महिला प्रिंसिपल और उसके पति राकेश रंजन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपतचक भेजा गया.गौरीचक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गोली मार जख्मी करने में दो अज्ञात पर प्राथमिकीपटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र नत्थाचक के पास गुरुवार की रात दनियावां स्थित कॉपी फैक्ट्री से बाइक से घर लौट रहे सत्येंद्र कुमार राय को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों को आरोपित किया गया है.
पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि बाइक पर सवार दोनों बदमाश ओवरटेक कर सत्येंद्र को एक गोली पंजरा के पास मारा, जब जान बचाने के लिए वह बाइक छोड़ पैदल भागे तब दो और गोली बदमाशों ने चलायी. पुलिस ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. बदमाश हेलमेट पहने थे.गोली मार जख्मी करने में दो अज्ञात पर प्राथमिकी
पटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र नत्थाचक के पास गुरुवार की रात दनियावां स्थित कॉपी फैक्ट्री से बाइक से घर लौट रहे सत्येंद्र कुमार राय को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.पुलिस ने बताया कि जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों को आरोपित किया गया है. पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि बाइक पर सवार दोनों बदमाश ओवरटेक कर सत्येंद्र को एक गोली पंजरा के पास मारा, जब जान बचाने के लिए वह बाइक छोड़ पैदल भागे तब दो और गोली बदमाशों ने चलायी. पुलिस ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. बदमाश हेलमेट पहने थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है