पर्व-त्योहार से पहले शहर की गलियों में स्ट्रीट लाइट होगी दुरुस्त, 40 टीमें लगायी गयी…

पर्व-त्योहार से पहले सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने के लिए यह टीम कार्य करेगी. प्रत्येक टीम को दो-दो वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है.

By RajeshKumar Ojha | July 8, 2024 10:22 PM

पर्व-त्योहार पटना नगर निगम के सभी वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइट त्योहार से पहले दुरुस्त मिलेंगे. इसके लिए 40 टीमें बनायी गयी हैं. इसमें इलेक्ट्रिशियन व सुपरवाइजर दोनों को शामिल किया गया है. सोमवार को मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया. मौके सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सहित कई पार्षद उपस्थित थे.

नगर आयुक्त ने कहा कि त्योहार से पहले सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने के लिए यह टीम कार्य करेगी. प्रत्येक टीम को दो-दो वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है. टीम में एक विशेष वाहन भी टीमों को दी गयी है. इसमें लाइट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सभी तकनीकी सामग्री व सीढ़ी की व्यवस्था है. ताकि कहीं भी स्ट्रीट लाइट में समस्या होने पर तत्काल उसे रिपेयर किया जा सके. पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से आसपास की किसी स्ट्रीट लाइट संबंधित समस्या के बारे में हेल्पलाइन नंबर 155304 पर जानकारी देने की अपील की है. ताकि समस्या का निराकरण समय से किया जा सके.

सभी अंचल को उपलब्ध करायी गयी टीमें

प्रत्येक अंचल को टीमें उपलब्ध करायी गयी है, जो वार्डों में किसी भी तरह की स्ट्रीट लाइट की समस्या को तत्काल दूर करेेगी. टीम द्वारा सभी वार्डों में भ्रमण कर विशेष रूप में लाइटों का निरीक्षण भी किया जायेगा, ताकि कहीं किसी गली में लाइट में समस्या नहीं हो. मेयर सीता साहू ने सभी कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के साथ लोगों की समस्या का निदान समय से करने का निर्देश दिया. टीम सुबह नौ बजे से सभी वार्डों में घूमना शुरू करेगी. मुख्य सड़कों व शिकायतों के लिए भी इसमें अलग से व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version