बिहार में सभी रेंज स्तर पर खुलेंगे पुलिस मुख्यालय के फील्ड कार्यालय, गृह विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस अवधारणा को सरजमीं पर उतारने की पहल शुरू हो गयी है. इस नयी अवधारणा के पीछे पुलिस मुख्यालय की मंशा जिला से लेकर थाना स्तर की सशक्त मॉनीटरिंग करने की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 7:09 AM

पटना. पुलिस मुख्यालय अपराध नियंत्रण से लेकर बेहतर पुलिसिंग की अवधारणा को अमलीजामा पहनाने के लिए फील्ड कार्यालय खोलने जा रहा है. इसके अंतर्गत पुलिस के सभी 12 रेंजों में इस महकमे की सभी इकाइयां एक ही छत के नीचे खोली जायेंगी. पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयां मसलन सीआइडी, इओयू, आधुनिकीकरण, विशेष शाखा, कमजोर वर्ग समेत अन्य सभी विंग एक ही भवन में खुलेंगे. इसके लिए सभी भवनों में पांच से साढ़े पांच करोड़ की लागत से एक-एक भवन तैयार किया जायेगा. इन भवनों में सभी संबंधित विंगों के अलग-अलग अधिकारी बैठेंगे. गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इस अवधारणा को सरजमीं पर उतारने की पहल शुरू हो गयी है.

अपराध पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण हो सकेगा

इस नयी अवधारणा के पीछे पुलिस मुख्यालय की मंशा जिला से लेकर थाना स्तर की सशक्त मॉनीटरिंग करने की है. सभी रेंज में काम करने वाले इन फील्ड कार्यालयों की मदद से किसी आपराधिक घटना होने पर सभी विंग समुचित समन्वय बना कर तुरंत घटनास्थल तक पहुंचेंगे और मामले की छानबीन तेजी से कर सकेंगे. इससे मामले का निबटारा जल्द होने के साथ ही अपराध पर भी प्रभावी तरीके से नियंत्रण हो सकेगा. वर्तमान में सभी एक दर्जन रेंजों में उनके क्षेत्र के आधार पर डीआइजी या आइजी बैठते हैं.

राज्य में मौजूद हैं ये 12 रेंज

सेंट्रल रेंज (पटना और नालंदा), गया (गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल), तिरहुत (मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी), मिथिला (दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर) और पूर्णिया रेंज (पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया)

सभी रेंज में होंगे क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब

किसी अपराध का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए सभी रेंज में एक-एक क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब खोले जायेंगे. वर्तमान में ऐसे तीन लैब पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में हैं. इन्हें भी जल्द ही सभी 12 रेंज में खोला जायेगा. इसके लिए अलग से सभी रेंज में करीब पांच करोड़ की लागत से एक-एक भवन बनायी जायेगी. भवन तैयार होने के बाद सभी लैब के लिए वैज्ञानिक से लेकर अन्य स्तर के कर्मियों की बहाली की जायेगी.

Also Read: पटना एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, तीन साल से एक ही थाने में रहे 173 एसआई व एएसआई का किया तबादला

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सभी रेंज में फील्ड कार्यालय के साथ ही क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब की भी स्थापना की जायेगी. इसकी मंजूरी सरकार के स्तर से मिल गयी है. इससे प्रभावी और सशक्त पुलिसिंग करने में मदद मिलेगी. यह जिलों के लिए एक समुचित गाइड रूम की तरह काम करेगा.

Next Article

Exit mobile version