संवाददाता, पटना
बिहार में पारंपरिक खेती के अलावा व्यावसायिक खेती की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में राज्यभर में अंजीर व बिहार के 20 जिलों में स्ट्रॉबेरी की खेती की तैयारी चल रही है. इन दोनों उत्पादों की खेती के लिए सरकार अनुदान देगी. अंजीर फल विकास योजना के तहत इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है. नारियल की खेती भी राज्यभर में करायी जा रही है. अंजीर की खेती के लिए कुल 1.25 लाख रुपये की लागत आयेगी. इसमें 40 फीसदी राशि सरकार देगी. कुल 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर किसानों को मिलेंगे. तीन किस्तों में किसानों को ये राशि उपलब्ध करायी जायेगी.गोपालगंज, औरंगाबाद, पटना समेत 20 जिलों में स्ट्रॉबेरी की खेती :
गोपालगंज, जहानाबाद, लखीसराय, सारण, सुपौल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, गया कटिहार और किशनगंज में स्ट्रॉबेरी की खेती होगी. मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारणए पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर और वैशाली में भी इसकी खेती होगी. इसके क्षेत्र विस्तार पर प्रति यूनिट 8.40 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर पर 40 फीसदी अनुदान सरकार की ओर से मिलेगा.राज्यभर में बांटे जायेंगे नारियल के पौधे :
राज्यभर में नारियल की खेती भी होगी. इसके लिए पूरे राज्य में नारियल के पौधे बांटे जा रहे हैं. नारियल के पौधे की कीमत 85 रुपये है. इस पर सरकार की ओर से 75 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है