मसौढ़ी. दो गुटों में मारपीट व फायरिंग, कई लोग घायल
जहानाबाद व पटना जिले की सीमा पर दरधा नदी के किनारे स्थित मसौढ़ी थाना के पीपला गांव शनिवार को एक माह पूर्व मजदूरी के सवाल पर हुई झड़प व के बाद दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी.
मसौढ़ी. जहानाबाद व पटना जिले की सीमा पर दरधा नदी के किनारे स्थित मसौढ़ी थाना के पीपला गांव शनिवार को एक माह पूर्व मजदूरी के सवाल पर हुई झड़प व के बाद दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इस दौरान कई चक्र फायरिंग भी की गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा आधा दर्जन से ऊपर अन्य जख्मी का उपचार स्थानीय स्तर पर किया जा रहा था. इधर घटना की सूचना मिलते एसडीओ अमित कुमार पटेल, एसडीपीओ नभ वैभव थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु समेत तमाम स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सूचना पाते एसपी पूर्वी भारत सोनी भी पहुंच गये. इसके अलावा एहतियातन पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया. पुलिस प्रारंभिक दौर में ही सात लोगों को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक माह पूर्व एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक ग्रामीण की पिटाई कर दी थी. शनिवार को दूसरे पक्ष ने उसकी पिटाई कर दी. इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और इसमें कई लोग घायल हो गये. सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी ने बताया कि प्रथमदृटया यह बात सामने आई है कि मजदूरी के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था और फिर उनके बीच मारपीट हुई. इसमें कुछ लोग घायल हो गये है और उनमें से दो लोगों को पीएमसीएच भेजा गया है. इस मामले में फिलहाल सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अन्य लोग जिन्होंने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया की स्थिति नियंत्रित है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने फायरिंग का आरोप लगाया है. लेकिन मौके से कोई खोखा बरामद नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. पुलिस अपन बयान पर मामला दर्ज करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है