अतिक्रमण हटाने के विवाद में मारपीट, सात जख्मी
patna news: अथमलगोला. कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत कासिमपुर दाढ़ी गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के पांच और दूसरे से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
अथमलगोला. कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत कासिमपुर दाढ़ी गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के पांच और दूसरे से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गांव के सरपंच छोटन सिंह व अधिवक्ता यशवंत कुमार के बीच मारपीट हुई. मारपीट में अधिवक्ता के पुत्र नील माधव कुमार, सूरज कुमार युवराज कुमार पत्नी पुतुल देवी और एक महिला गीता देवी जख्मी हुई है जबकि सरपंच पक्ष से रितेश कुमार और एक अन्य जख्मी हुआ जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में करवाया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही मृत्युंजय कुमार के लिखित आवेदन पर करीब चार दिन पहले सीओ के दिशा निर्देश और पुलिस बल की तैनाती में गांव में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया था, जिसमें गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों के घर पर बुलडोजर चलाया गया था.इसको लेकर ग्रामीणों में गांव के अधिवक्ता यशवंत कुमार के खिलाफ आक्रोश था इसको लेकर मारपीट हुई. वहीं यशवंत का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है.
हालांकि दूसरे पक्ष का यह भी कहना है कि विवाद को निपटने के लिए गांव में कल पंचायत लगाकर सुलह कराने की तैयारी भी चल रही थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच आक्रोश के चलते मारपीट हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.पंडारक. आपसी विवाद में मारपीट में नौ लोग जख्मी
पंडारक. थाना क्षेत्र के ममरखाबाद गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से रूदल पासवान उनकी पत्नी सकली देवी, पुत्र सन्नी कुमार व बॉबी कुमार व पुत्री आशिका कुमारी शामिल है.वहीं दूसरे पक्ष से श्रवण पासवान उसके पुत्र जितेन्द्र कुमार, पत्नी समरी देवी व बंदना देवी शामिल हैं. सकली व समरी देवी की ओर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है